boltBREAKING NEWS

भागवत कथा श्रवण से जीवन का मोक्ष सम्भव

भागवत कथा श्रवण से जीवन का मोक्ष सम्भव

मांडलगढ़। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जीवन का मोक्ष सम्भव है सेवा, सत्संग व सिमरण से जीवन की नैया पार हो सकती है। छल, कपट,बहकावे से थोड़े समय के लिए आनन्द प्राप्त किया जा सकता है लेकिन काया के मोक्ष की प्राप्ति सम्भव नही है ऐसे में मन मे परोपकार की भावना रखकर सेवार्थ भाव से जीवन जिए तो मन में शांति के साथ जीवन आनंदमय बन सकता है। नगर के भक्त निवास पर श्रीमद भागवत कथा का वाचन पंडित कमलेश शास्त्री द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष ये विचार कथा वाचन के दौरान व्यक्त किए। नगर के भक्त निवास पर कथा श्रवण के लिए उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नगरवासी जगदीशचन्द्र भंडारी,सत्यनारायण भण्डारी,घनश्याम भण्डारी व शिव भण्डारी द्वारा नगर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है व प्रतिदिन यज्ञ,हवन के साथ साथ भजनों की रसधारा भी प्रभावित की जा रही है जिसमे नगरवासी झूमकर आनन्द प्राप्त कर रहे है।